अगर कोलकत्ता में भी भारत-पाक मैच हुआ तो खोद डालेंगे पिच-वीरेश शांडिल्य

अगर कोलकत्ता में भी भारत-पाक मैच हुआ तो खोद डालेंगे पिच-वीरेश शांडिल्य

शांडिल्य बोले-फ्रंट की टीम कोलकाता पहुँच कर करेगी मैच का विरोध,पीएम मोदी व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फ्रंट ने भेजा मैच रद्द करवाने के लिए ईमेल

पंचकूला-11-3-16,पाकिस्तान टीम के भारत में खेलने का विरोध कर रहे एंटी टेररिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने ने अब टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच की मेजबानी करने जा रहे कोलकाता के ईडन गार्डंस की पिच खोदने की धमकी दी है l शांडिल्य ने आज सेक्टर-21 में प्रवक्ता राममैहर शर्मा के निवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की कि जब तक मुंबई, पठानकोट और पम्पोर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद को पाक द्वारा भारत के हवाले नही किया जायेगा तब तक पाकिस्तान टीम के भारत में खेलने का विरोध किया जाता रहेगा.

एटीएफआई के वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पाकिस्तान की मेजबानी करना इन तीन हमलों में शहीद हुए हमारे सैनिकों का अपमान होगा l हम किसी भी कीमत पर यह मैच नहीं होने देंगे और अगर मैच हुआ तो ईडन की पिच खोद देंगे l शांडिल्य ने बताया की उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ईमेल भेजकर मैच रद्द करवाने की मांग की और शांडिल्य ने कहा धर्मशाला में भारत-पाक मैच रद्द होना पाकिस्तान के खिलाफ अब एक चिंगारी का रूप लेगा l शांडिल्य ने बताया की फ्रंट की टीम इसी हफ्ते कोलकाता पहुंचकर भारत-पाक मैच का विरोध करेगी l उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस पर शवेत पत्र भी जारी करने की बात कहीकी उनके लिए पाक टीम ज्यादा अहम है या देश के शहीद l

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा फ्रंट इस बात की भी योजना बना रही है कि कैसे वह पूरे कोलकाता और एयरपोर्ट पर पाक टीम का विरोध करेगी । शांडिल्य ने कहा कैसे बीसीसीआई शहीदों की विधवाओं के आंसुओं को भूल सकती है l ज्ञात रहे एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया द्वारा धर्मशाला मैदान की पिच को खोदने की धमकी और पाक टीम का विरोध करने के एलान के बाद मैच को कोलकाता को ईडेन गार्डेन के मैदान पर स्थानांतरित किया गया है । मैच 19 मार्च को होना है। इस मौके पर हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी,अम्बाला के प्रधान रमेश अरोड़ा,फ्रंट के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव सेठ,राष्ट्रीय सचिव लखविन्द्र सिंह साधापुर,बिट्टू चावला,सुंदर ढींगरा मौजूद थे l

Share