ISRO की कामयाबी, नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1F लॉन्च

MAR-10(RAKESH THAKUR)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नाम एक और कामयाबी जुड़ गई है. इसरो ने नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1F का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर दिया. इस सैटेलाइन को 4 बजकर एक मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष स्टेशन से लॉन्च किया गया.
इस सैटेलाइट को लॉन्च के लिए पीएसलवी सी-32 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया. इस सैटेलाइट की मदद से भारत अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम जैसा अपना नेविगेशन सिस्टम स्थापित कर सकेगा. हालांकि जीपीएस अभी भी दुनिया का सबसे सटीक जानकारी देने वाला नेविगेशन सिस्टम है.

Share