सरकार की अर्जी पर सेना ने बनाया पुल

दिल्ली:Mar-9(Rakesh Thakur)
दिल्ली में यमुना किनारे होनेवाले आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम के लिए सेना ने दिल्ली सरकार के कहने पर पुल बनाया था. आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के विश्व सांस्कृतिक समारोह के लिए सेना की मदद से अस्थायी पुल बनाए जाने पर काफी विवाद हुआ था.
संसद में भी इस मुद्दे पर सवाल उठने के बाद इंडिया टुडे के पास एक्सक्लूसिव पत्र मिला है. दिल्ली सरकार में संस्कृति और जल विभाग के मंत्री कपिल मिश्रा ने देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को पत्र लिखकर पंटून पुल (तैरते रहने वाला पुल) बनाने के लिए सेना की मदद मांगी थी. उन्होंने समारोह के दौरान यातायात काबू में रखने के लिए यमुना पर अस्थायी पुल बनाने में मदद के लिए पत्र लिखा था.