इंद्राणी का खुलासा, मिखाइल ने किया था शीना बोरा का कत्ल

Mar-8(Rakesh Thakur)
शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर के भाई गौतम मुखर्जी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जेल में इंद्राणी ने पीटर से कहा था कि शीना का मर्डर उसने नहीं, बल्कि मिखाइल ने किया है. उसने सिर्फ शीना का शव ठिकाने लगाने और मिखाइल का बचाव करने की कोशिश की थी. दोनों के बीच में यह बातचीत पिछले साल अक्टूबर में भायखला जेल में हुई थी.
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में गौतम मुखर्जी और उनकी बहन शगुन मुखर्जी ने कहा कि पीटर मुखर्जी को इस केस में बेवजह घसीटा जा रहा है. शीना के मर्डर के समय वह लंदन में थे. इस केस से जुड़े किसी गवाह ने उन पर शक नहीं किया है. इंद्राणी ने खुद बताया है कि शीना का मर्डर मिखाइल ने किया है. घटना के दिन वह ड्राइवर और शीना के साथ कार से कहीं गया हुआ था.