चीनः एक साल में तीन लाख अधिकारी को सजा
चीन: Mar-7(Rakesh Thakur)
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से पिछले साल भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम में करीब तीन लाख चीनी अधिकारियों को दंडित किया गया. इनमें से दो लाख अधिकारियों को हल्का अनुशासनात्मक दंड दिया गया और अन्य पदों पर तबादला कर दिया गया.इनमें से 82 हजार अधिकारियों को गंभीर अनुशासनात्मक सजा दी गई और उनको निचले पदों पर भेज दिया गया. केंद्र की ओर से नियुक्त और प्रशासित दस अधिकारियों को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (चाइना) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण गंभीर अनुशासनात्मक दंड दिया गया.