पठानकोट हमला: PAK एसआईटी एसपी सलविंदर सिंह से कर सकती है पूछताछ

पठानकोट:Mar-5(Rakesh Thakur)
जनवरी में हुए पठानकोट एयरबेस हमले को लेकर पाकिस्तानी जांच टीम गुरुदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से पूछताछ कर सकती है. हमले से पहले आतंकवादियों ने एसपी सलविंदर सिंह को अगवा किया और बाद में छोड़ दिया था.
नई दिल्ली ने इस्लामाबाद से कई फोन नंबर साझा किए है. यह फोन नंबर पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकवादियों ने इस्तेमाल किए थे. पाकिस्तान ने मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इनवेस्टिगेटिंग टीम (एसआईटी) भारत भेजने का प्रस्ताव दिया था. भारत ने पाकिस्तान की इस मांग को मान लिया था. लेकिन यह भी साफ किया कि पाकिस्तान SIT भेजने से पांच दिन पहले भारत को सूचित करे. खबरों के मुताबिक सलविंदर सिंह से सवाल-जवाब करने के अलावा एसआईटी एयरबेस की जांच करने देने की भी मांग कर सकती है.