सुरक्षागार्ड का दावा- कन्हैया ने नहीं लगाए देशविरोधी नारे

Delhi:Feb-27(Rakesh Thakur)
जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने के मामले में गिरफ्तार हुए कन्हैया कुमार ने असल में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की ही नहीं थी. आजतक के एक्सक्लूसिव स्टिंग में इसकी पड़ताल की गई है. इसमें पुलिस की ओर से जिन लोगों को चश्मदीद गवाह बनाया गया है, उनका बयान है.
जेएनयू के सुरक्षा सहायक अमरजीत के मुताबिक 9 फरवरी की शाम को जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार साबरमती ढाबे पर मौजूद ही नहीं था. अमरजीत ने हालांकि यह माना कि कन्हैया ने गंगा ढाबे के पास भाषण दिया था. लेकिन अमरजीत ने कन्हैया को किसी भी तरह की नारेबाजी करते नहीं सुना था. उसने भाषण भी इसलिए दिया क्योंकि डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन और एबीवीपी के सदस्य एक दूसरे से भिड़ने वाले थे और वह शांति की अपील कर रहा था. अमरजीत दिल्ली पुलिस के लिए चश्मदीद गवाह हैं.

Share