डिजीटल इंडिया व हरियाणा ई-सेवा को बढ़ावा

पंचकूला, 26 फरवरी- डिजीटल इंडिया व हरियाणा ई-सेवा को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद 27 फरवरी को दोपहर बाद 2 बजे इंद्रधनुष ओडिटोरियम में ई-सर्विसिज थ्रू सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर), न्यू ई-सर्विसिज व पोर्टल सीआरएस बेसड आधार एनेबल बर्थ रजिस्ट्रेशन सिस्टम, हरियाणा माईगो व नेशनल ऑपटिकल फाइबर नेटवर्क इन फरीदाबाद ई-सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद प्रदेश में जनता की सुविधा के लिए करीब 105 प्रकार की ई-सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी उपस्थित रहेंगे।
उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन क ेलिए शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिल प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हें अपने विभाग से संबंधित सभी कार्यों को समय पर पूरा करने व अपनी जिम्मेदारी का तत्परता से निर्वहन करने बारे आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में कानून व ट्रेफिक व्यवस्था का प्रबंधन पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा कार्यक्रम में नोडल ऑफिसर होगी जो सभी प्रकार के प्रबंधो पर नजर रखेंगी। इसी प्रकार समारोह स्थल के आस पास कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मैजिस्टेट नियुक्त किए गए है, जिनमें नगर निगम आयुक्त जगदीप ढांडा प्रदर्शनी व पार्किंग एरिया में, एसडीएम राधिका सिंह इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में स्टेज के पास तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव अमरजीत सिंह इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में सिटींग एरिया में, रोडवेज के महाप्रबंधक सतीश सिंघला इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में, एसडीएम कालका आशुतोष रंजन रैड बिशप में कानून व्यवस्था की अनुपालना सुनिश्चित करवाएंगे। हुडा व नगर निगम विभाग द्वारा समारोह स्थल के आस पास साफ-सफाई की व्यवस्था व झंडे लगवाएंगे। इसी प्रकार समारोह स्थल पर पानी की व्यवस्था जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त अनिल धवन, अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, एसडीएम कालका आशुतोष रंजन, एसडीएम पंचकूला राधिका सिंह, नगरधीश ममता शर्मा, हॅारट्रोन के जीएम संदीप कपूर व जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।