JNU कैंपस में हैं देशद्रोह के आरोपी उमर और उसके 4 साथी

नई दिल्ली : Feb-22 (Rakesh Thakur)
जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के आरोपी और फरार चल रहे उमर खालिद सहित पांच छात्र रविवार शाम 6 से 8 बजे के बीच वापस कैंपस में लौट आए हैं. इस बाबत सूचना मिलते ही आधी रात को पुलिस छात्रों की तलाश में जेएनयू पहुंच गई. हालांकि, पुलिस को कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली. आरोपी पांचों छात्र वाइस चांसलर से मिलने की कोश‍िश कर रहे हैं और इस मुलाकात के बाद ही अगला कदम उठाएंगे.खालिद और उसके साथी एडमिन ब्लॉक में मौजूद हैं और वहां से हटने को तैयार नहीं हैं. एडमिन ब्लॉक में करीब 250 छात्रों का जमावड़ा है. ‘आज तक’ से बातचीत में खालिद ने कहा कि पुलिस चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. मैं आतंकवादी नहीं हूं. मेरे पास पाकिस्तान का पासपोर्ट नहीं है.