पठानकोट मामला : पाकिस्तानी जांच दल का भारत दौरा अगले माह

इस्लामाबाद:Feb-20 (Rakesh Thakur)
इस्लामाबाद: भारत में पठानकोट स्थित सैन्य अड्डे पर जनवरी में हुए हमले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की कथित भूमिका की जांच और इस संबंध में सबूत एकत्र करने के लिए पाकिस्तान का एक जांच दल अगले माह भारत का दौरा कर सकता है।समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ राजनयिक ने बताया कि पाकिस्तानी जांच दल के भारत दौरे की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इसकी तारीख अभी तय नहीं है।पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग ने शुक्रवार को हमले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की, जिसके बाद जांच दल के भारत दौरे का मार्ग प्रशस्त हो गया है। पठानकोट हमले के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने छह सदस्यीय जांच दल का गठन किया था।

Share