सरस्वती वंदना के साथ मनाया गया बसंतोत्सव

सरस्वती वंदना के साथ मनाया गया बसंतोत्सव
पंचकूला 12 फरवरी स्थानीय बी.के.एम विश्वास स्कूल में बसंतोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने ऐ हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी हमको विमल मति दे गीत द्वारा मां सरस्वती की वंदना की। प्रोजैक्टर पर चल रही सरस्वती मामा की वीडियो के साथ-साथ बच्चों ने मंत्रोच्चारण किए। सभी बच्चों ने यैलों फूड का आनंद लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने बताया कि बसंत ऋतु अपनी प्राकृतिक छटा और मनोहर सौंदर्य के कारण प्रधान ऋतु बन जाती है। यह ऋतु मौसम के परिवर्तन की भी सूचक है। उन्होंने बताया कि सरस्वती देवी विद्या, ज्ञान, कला व संगीत की देवी है उन्होंने एक शिक्षात्मक कहानी के द्वारा बच्चों को ईमानदार बननब का संदेश दिया और समझाया कि परमात्मा हर जगह निवास करता है हमें कोई भी कार्य ऐसा नहीं करना चाहिए जिसे हमें किसी से छुपा कर करना पड़े।

Share