UP: अब सूपी नूडल्स में मिली राख, कंपनी को नोटिस

उत्तर प्रदेश :Feb-10(Rakesh Thakur)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रतिष्ठित कंपनियों के नूडल्स में तय मानकों से नीचे मिले हैं. इनमें नॉर के सूपी नूडल्स भी शामिल हैं, जिसमें राख मिली है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि पिछले साल मई में शहर के एक माल से नॉर के सूपी नूडल्स , हॉर्लिक्स के फूडल्स और चिंग्स के हॉट गार्लिक इंस्टैंट नूडल्स के नमूने जांच के लिए भेजे थे. इनकी रिपोर्ट हाल में ही आई है.संजय सिंह ने बताया कि जांच में इन सभी उत्पादों के नमूने मानकों से नीचे मिले . जांच रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया है कि इन उत्पादों के टेस्टमेकर की राख की मात्रा एक प्रतिशत की तय मात्रा से ज्यादा पाई गई है. सिंह ने बताया कि चिंग्स नूडल्स के टेस्टमेकर में राख 1.83 प्रतिशत, हॉर्लिक्स फूडल्स में 2.37 प्रतिशत और नॉर सूपी नूडल्स में 1.89 प्रतिशत मिली है.