बीड़ी के बंडल से भगवान गणेश का चित्र नहीं हटा तो फ्रंट करेगा कानूनी कारवाई-शांडिल्य

बीड़ी के बंडल से भगवान गणेश का चित्र नहीं हटा तो फ्रंट करेगा कानूनी कारवाई-शांडिल्य

पंचकूला-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज सेक्टर-21 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की अगर मैंगलौर गणेश बीड़ी के मालिक ने 15 दिन के अंदर बीड़ी के बंडल से भगवान गणेश जी का चित्र नहीं हटाया गया तो फ्रंट व ब्राह्मण महापंचायत इस पर कानूनी कारवाई करेगी l वीरेश शांडिल्य ने कहा की बीड़ी जैसी वस्तु पर भगवान गणेश की तस्वीर लगाना हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान है जिसे फ्रंट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा l उन्होंने कहा अगर 15 दिन के भीतर बीड़ी मालिक ने गणेश जी का चित्र ना हटाया तो तो कंपनी का लाइसैंस कैंसिल कर देना चाहिए ताकि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे l शांडिल्य ने कहा आमतौर पर बीड़ियाँ खत्म होने के बाद यह पैकेट कूड़े में गंदगी में चला जाता है l

शांडिल्य ने मांग की कि किसी भी प्रकार के नशीले उत्पाद पर किसी भी धर्म के भगवान या गुरु का नाम तथा तस्वीर नहीं होनी चाहिए । शांडिल्य ने कहा ईद बीड़ी के बंडल से भगवान गणेश का चित्र हटवाने को लेकर संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा l शांडिल्य ने 100 करोड़ हिन्दुओ से आह्वान किया की वह सब एक एक मंच पर आकर इस बीड़ी से भगवान गणेश का चित्र हटवाएं ताकि हिन्दुओ की भावनाएं आहत ना हो l शांडिल्य ने कहा इसको लेकर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत राष्ट्रीय स्तर पर प्रशासन को ज्ञापन देगा l इस मौके पर उनके साथ पंजाब के प्रधान मनीष पासी मलेरकोटला,प्रवक्ता राममेहर शर्मा,अम्बाला के प्रधान रमेश अरोड़ा,राष्ट्रीय सचिव विकास शर्मा मौजूद थे l

Share