अंत्योदय अन्न योजना के तहत 2 हजार 385 राशन कार्ड धारकों को 35 किलो गेहूं प्रति राशन कार्ड दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरित किया गया।
पंचकूला, 8 फरवरी- जिला में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य दर पर राशन वितरित किया जाता है। जिला में मास जनवरी के दौरान 20 डिपुओ पर राशन का वितरण सत्यापित बिक्री यंत्र के माध्यम से किया गया।
उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि जनवरी में अंत्योदय अन्न योजना के तहत 2 हजार 385 राशन कार्ड धारकों को 35 किलो गेहूं प्रति राशन कार्ड दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरित किया गया। इसी प्रकार 8 हजार 888 बीपीएल लाभार्थियों को 5 किलो गेहंू प्रति व्यक्ति दो रुपये प्रति किलो की दर से गेंहू उपलबध करवाया गया। नए चिन्ह्ति प्राथमिक परिवार में 37 हजार 13 राशन कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति व्यक्ति दो रुपये प्रति किलो की दर से गेंहू वितरित किया गया। जिला में 153 राशन डिपो हैं, जिनमें 51 शहरी क्षेत्र में तथा 102 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है तथा जिला में इस समय 1 लाख 19 हजार 93 राशन कार्ड धारक हंै, जिनमें एपीएल 70 हजार 807, बीपीएल 8 हजार 888 व ओपीएचएच 37 हजार 13 तथा एएवाई 2 हजार 385 राशन कार्ड धारक हंै।
उन्होंने बताया कि गत मास के दौरान पीएचएच गेहूं के लिए 9 हजार 850 क्विंटल गेंहू की लिफ्टिंग की गई थी, जिसे 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति की मात्रा में 2 रुपए प्रति किलो की दर से वितरित किया गया। इसी एएवाई परिवारों के लिए 798 क्विंटल गेंहू की लिफ्टिंंग की गई थी, जिसे 35 किलो प्रति राशन कार्ड की मात्रा में 2 रुपए प्रति किलो की दर से वितरित किया गया। मिट्टी के 36 किलोलीटर तेल की लिफ्टिंग की गई, जो प्रति राशन कार्ड 7 लीटर की मात्रा में 13 रुपये 98 पैसे से 14 रुपये 05 पैसे की दर से वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि 192 क्विंटल चीनी की लिफ्टिंग की गई, जिसे दो किलोग्राम प्रति राशन कार्ड की मात्रा में 13 रुपये 50 पैसे की दर से वितरित किया गया।