जिला प्रशासन की ओर से लोगों को आधार कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान

पंचकूला, 1 फरवरी-जिला प्रशासन की ओर से लोगों को आधार कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान करने के लिए उपायुक्त कार्यालय के साथ-साथ जिला में 15 स्थान निर्धारित किए है, जहां पर नियमित रूप से प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक आधार कार्ड बनाए जाते हैं।
जिला सूचना अधिकारी सतपाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने अभी तक अपने आधार कार्ड नहीं बनवाए है, वे प्रशासन द्वारा निर्धारित 14 स्थानों में से नजदीकी सेंटर पर जाकर अपने आधार कार्ड बनवा सकते है। उन्होंने बताया कि पहला केंद्र सेक्टर-1 स्थित उपायुक्त कार्यालय, दूसरा सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल, सेक्टर-15 के राजकीय प्राइमरी स्कूल, सेक्टर-21 स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल के कॉमन सर्विस केंद्र में, आर्मी स्कूल चंडीमंदिर, राजकीय प्राइमरीे स्कूल रज्जीपुर में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर में, नगर-निगम कार्यालय पंचकूला, सेक्टर-4 स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल हरिपुर में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर, पिंजौर नगर-निगम कार्यालय के कॉमन सर्विस सेंटर में व सीडीपीओ कार्यालय अब्दुलपुर पिंजौर में, खेड़ावाली कालका में कॉमन सर्विस सेंटर, एसडीएम कार्यालय कालका, सामुदायिक केंद्र रायपुररानी व मड़ावाला स्थित आगंनवाडी में व तहसील बरवाला में प्रतिदिन आधार कार्ड बनाए जाते है।
Share