हरियाणा : पत्नी के हत्यारोपी ने जेल में लगाई फांसी
जींद : Jan-29 (Rakesh Thakur)
जींद के जिला कारागार में पत्नी की हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक बीमार चल रहा था.जींद जिला जेल में बुधवार की अल सुबह जब कैदी नहाने के लिए बाथरूम में गए तो वहां उन्होंने परमिंदर नामक कैदी को फांसी पर लटके देखा. कैदियों ने फौरन इस बात की सूचना जेल में तैनात बंदी रक्षकों को दी.जेल प्रशासन में इस से हड़कंप मच गया. जेल अधिकारी ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया. जेल अधिकारियों के मुताबिक कैदी परमिंदर मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज भी किया जा रहा था. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.