दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला
दिल्ली : Jan-29 (Rakesh Thakur)
आतंकवाद और नक्सल प्रभावित राज्यों में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को 17 नई रिजर्व बटालियन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और दूसरे नक्सल प्रभावित राज्यों में ऑपरेशन की जिम्मेदारी इन्हीं बटालियन की होगी. हर बटालियन में 1000 जवान होते हैं, इस लिहाज से 17000 नए जवानों की भर्ती होगी.