अमेरिका : WHO, लैटिन अमेरिका में ‘जीका वायरस’ 40 लाख हो सकते हैं मामले

अमेरिका : Jan-29 (Rakesh Thakur)
अभी दुनिया इबोला और स्वाइन फ्लू के खतरे से उबरा ही था कि जीका वायरस ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. अमेरिका ने इसके काफी मामले सामने आने के बाद लोगों में इसका जबरदस्त खौफ है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) ने इस बात की आशंका जताई है कि लैटिन अमेरिका में जीका वायरस के 30 से 40 लाख मामले हो सकते हैं.लैटिन अमेरिका में WHO के कम्यूनिकेबल डिजीज एंड हेल्थ एनालिसिस के हेड मार्कोज एस्पिनल ने कहा, ‘हमें आशंका है कि जीका वायरस से होने वाली बीमारी के 30-40 लाख मामले हो सकते हैं.’ लोगों को फिलहाल प्रेग्नेंट न होने की सलाह दी जा रही है. इस वायरस के कारण गर्भ में पल रहे बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है. जिसका उदाहरण हाल में ब्राजील में उस वक्त देखने में आया जब जीका वायरस से पीड़ित महिलाओं से जन्में बच्चे वहां जन्में अन्य शिशुओं के मुकाबले छोटे सिर वाले पैदा हुए. अक्‍टूबर से लेकर अब तक ब्राजील में 3500 से ज्‍यादा छोटे सिर और अवि‍कसि‍त दिमाग वाले बच्‍चे पैदा हुए हैं. अल सल्वाडोर की सरकार ने तो महिलाओं को अगले दो साल तक प्रेगनेंसी से बचने की सलाह दी है.