हरियाणा :जरूरत से ज्यादा सरकारी कारों का इस्तेमाल, होगी जांच

हरियाणा:Jan-21(Rakesh Thakur)
हरियाणा के एक मंत्री ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को अपने ड्राइवरों को ड्यूटी से हटाने और सरकारी कारों की जरूरत से ज्यादा हो रहे इस्तेमाल की जांच का आदेश दिया है. मेल टुडे ने खुलासा किया था कि हरियाणा सरकार को दी गई सरकारी गाड़ियां हर वक्त चलती रहती हैं.है.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दी गई आठ सरकारी गाड़ियां एक महीने में 20,000 किलोमीटर से भी कम चलती हैं जबकि अन्य कैबिनेट मंत्रियों को दी गई गाड़ियां सीएम की कुल गाड़ियां से मीलों ज्यादा चलती हैं. ये जानकारी सरकार ने एक आरटीआई के जवाब में दी है.कुछ कैबिनेट मंत्रियों को दी गई गाड़ियां एक महिने में 28,000 किलोमीटर दौड़ती हैं, यानि एक दिन में करीब 933 किलोमीटर चलती है. अगर एक दिन में गुड़गांव से चंडीगढ़ के चार राउंड ट्रिप लगाए जाएं, तब जाकर इतना सफर तय होता है. इन गाड़ियों में हर महीने 1.82 लाख रुपये का पेट्रोल लग जाता है.इनमें से कुछ कारें एक महीने में औसतन 15,000 किलोमीटर चलती हैं. अगर हिसाब लगाया जाए तो ये कारें एक दिन में करीब 500 किलोमीटर तक दौड़ती हैं, जो गुड़गांव से चंडीगढ़ जाने और फिर वापस आने के बराबर है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री की आठ गाड़ियां एक महीने में 17-19 हजार किलोमीटर का सफर तय करती हैं.