पठानकोट हमला: अब सलविंदर का साइकोलॉजिकल टेस्ट
पठानकोट:Jan-21(Rakesh Thakur)
एनआईए ने पठानकोट हमले में संदिग्ध पुलिस अफसर सलविंदर सिंह पर बुधवार को लाई डिटेक्टर टेस्ट पूरा कर लिया. लगातार दो दिनों तक चले इस टेस्ट के बाद अब उनका साइकोलॉजिकल टेस्ट किया किया जाएगा. एनआईए ने लाई डिटेक्टर टेस्ट की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है.सूत्रों के मुताबिक, सलविंदर सिंह को गुरुवार को मनोवैज्ञानिकों की एक टीम के सामने पेश किया जाएगा. यह पैनल उनके व्यक्तित्व का वैज्ञानिक आकलन करेगा. इसमें व्यवहार संबंधी विश्लेषण और मनोविश्लेषण शामिल हैं. उनसे पूछताछ कर आतंकियों द्वारा अगवा किए जाने के घटनाक्रम का पता लगाया जाएगा.