इंडियन नैशनल लोकदल कार्यकत्र्ताओं व पदाधिकारियों ने सोमवार को शक्ति भवन के सामने बिजली बिलों की वृद्धि को लेकर पूरा दिन धरना .

पंचकूला, 18 जनवरी ()। इंडियन नैशनल लोकदल के टोहाना विधानसभा क्षेत्र के
कार्यकत्र्ताओं व पदाधिकायों ने रिसोमको शक्ति भवन के सामने बिजली
बिलों की वृद्धि को लेकर पूरा दिन धरना दिया वार और मौजूदा भाजपा सरकार की
तीखे शब्दों में कड़ी आलोचना करते हुए जनता क दुख-दर्द न समझने वाली
सरकार बताया। धरने का नेतृत्व पूर्व विधायक व प्रदेश प्रवक्त सरदार निशान
सिंह ने किया और मौके पर जुलाना से विधायक परमिन्द्र ढुल, पूर्व विधायक व
पंचकूला जिला प्रधान प्रदीप चौधरी व टोहाना के पदाधिकारी मौजूद थे।
पूर्व विधायक निशान सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली की तीन
गुणा वृद्धि को लेकर भाजपा का तानाशाही रवैया इस बात के सकेंत दे रहा है
कि भाजपा सरकार को जनता के हितों से कोई सरोकार नही है। आज बिजली
उपभोक्ताओं की पीड़ा को लेकर इनैलो लगातार दो महीने होने को है, शक्ति
भवन के सामने धरना देकर सरकार को जगाने का काम कर रही है। ताकि बिजली
उपभोक्ताओं पर पड़े करीब साड़े 24 सौ करोड़ के बोझ से सरकार राहत देने का
काम करें। उन्होंने कहा कि किसान के साथ भाजपा ने डबल ठगी करने का काम
किया। पहले उसकी बासमती धान की कीमत को सामान्य श्रेणी की धान के बराबर
कर दिया और फिर जब किसान धान बेचने मंडी में गया तो वहां किसान से
जे-फार्म के नाम पर लूट की गई।
पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस के 10 सालों से जनता इस कदर दुखी और
परेशान हो चुकी थी कि भाजपा के झुठे वायदों के जाल में फंस गई और केन्द्र
और राज्य की सत्ता भाजपा का थमा बैठी, आज भाजपा अपनी मनमर्जी के फैसले
लेकर जनता को लगातार प्रताडि़त करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि
प्रदेश का हर वर्ग आज समस्याओं से जुझ रहा है और सरकार के सवा एक वर्ष के
कार्यकाल में सरकार जनता की समस्याओं को लेकर थोड़ा भी गंभीर नजर नही आ
रही है। सरकार को गहरी नींद से जागना होगा और जनता के हितों के लिए काम
करना होगा, ताकि प्रदेश तरक्की की ओर बढ़ सके, आज प्रदेश देश के अन्य
राज्यों के मुकाबले हर क्षेत्र में लगातार पिछड़ता जा रहा है।
धरनास्थल पर पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार
के बुरे दिन आ चुके है, पंचायती चुनावों में उसकी बड़ी हार हुई है और
पंचायती चुनावों में इनैलो के प्रति जनता ने भारी मतदान किया है। चौधरी
ने कहा कि लोक-लुभावने वायदों से जनता का ध्यान भटकाने वाली भाजपा की
पंचायती चुनावों में एक नही चली । इस मौके पर प्रदेश कार्यालय सचिव
नछत्तर मल्हान, बनारसी दास, आजाद मलिक, बलवंत ढुल, नीरज भल्ला, जसबीर
सिंह, हर्ष गुजराल इत्यादि मौजूद थे।

Share