पठानकोट हमले की पूछताछ के लिए मसूद अजहर को भारत के हवाले करे पाकिस्तान-वीरेश शांडिल्य
पठानकोट हमले की पूछताछ के लिए मसूद अजहर को भारत के हवाले करे पाकिस्तान-वीरेश शांडिल्य
पंचकूला-14/12016,एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज सेक्टर-21 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाकिस्तान की इस कारवाई का स्वागत किया की पाक सरकार ने पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड व जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर समेत जैश के आतंकियों को गिरफ्तार किया l शांडिल्य ने कहा पाक अब सही राह पर चलने लगा है और अगर ऐसे ही पाकिस्तान 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद,लख्वी व अन्य आतंकियों पर कारवाई करें तो यह आतंकी भारत में अन्य देशों में आतंक नहीं फैला सकेंगे l वीरेश शांडिल्य ने कहा नरेंद्र मोदी जी के नेत्र्तव में भारत-पाक के संबंध मधुर हो रहे है और और अगर पाकिस्तान सरकार भारत सरकार व देशवासियों पर अपना विश्वास बनाना चाहती है तो मौलाना मसूद अजहर को पठानकोट हमले की पूछताछ के लिए भारत के हवाले करें और तभी पता चलेगा की पाकिस्तान अब सुधरने लगा है l
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की पठानकोट में आतंकियों की लाश को मिट्टी के तेल से जलाया जाए और उन्होंने कहा ग्रह मंत्रालय किस चीज का इंतजार कर रहा है उन्होंने कहा की अब आतंकियों की लाश पर भी पुलिस का पहरा है यह समय की बर्बादी है अगर यही समय पुलिस किसी और जगह काम करने में लगाए तो भला होगा l उन्होंने कहा 72 घंटे मी आतंकियों की लाश ठिकाने लगाने की बात कही थी पर आज कई दिन हो गए है पर लाशों को ठिकाने नहीं लगाया गया l इस मौके पर फ्रंट के हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी,प्रवक्ता राममेहर शर्मा,रमेश अरोड़ा,अमित शर्मा,राकेश शर्मा मौजूद थे l