पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दूसरे चरण में जिला के खंड रायपुररानी व बरवाला में 17 जनवरी

पंचकूला, 14 जनवरी- पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दूसरे चरण में जिला के खंड रायपुररानी व बरवाला में 17 जनवरी को कुल 143 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान के लिए व्यपाक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान सुबह 7.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक होगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) एवं उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि खंड रायपुररानी में कुल 80 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इस खंड में 21 मतदान केंद्र अति संवेदनशील व 12 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हंै। अतिसंवेदनशील श्रेणी में बडौना कलां के मतदान केंद्र नंबर एक व दो, मौली के मतदान केंद्र नंबर 38,39,40 व 41, रायपुररानी के मतदान केंद्र नंबर 51,52,53 व 54, 55,56,57 व 58, 59 व 60, रेहना के मतदान केंद्र नंबर 61 व 62, टोडा के मतदान केंद्र 71,72 व 73 घोषित किए गए है। इसी प्रकार गांव बागवाली के मतदान केंद्र नंबर 5 व 6, हंगोली के 27,28 व 29, ककराली के 33 व 34, खेडी के 35 व 36, प्यारेवाला के 49 व 50 तथा टाबर के मतदान केंद्र नंबर 76 को संवेदनशील घोषित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि खंड बरवाला में कुल 63 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 28 मतदान केंद्र अति संवेदनशील व 13 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। ग्राम पंचायत रत्तेवाली के मतदान केंद्र नंबर 6,7,8 व 9, बरवाला के मतदान केंद्र नंबर 18 से 29 तक, भरैली संगराना के मतदान केंद्र नंबर 30 से 33, बतौड में 37 से 41, मानक टबरा के मतदान केंद्र नंबर 52,53 व 54 को अति संवेदनशील व खेतपुराली के मतदान केंद्र नंबर 12 व 13, कामी के 16 व 17, रिहोड़ के 42 व 43, ढंडारडु के मतदान केंद्र 45 व 46, खैरवाली पारवाला के 55 व 56, सुल्तानपुर के मतदान केंद्र नंबर 14 व बुंगा के 1 व 2 मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है।