अमेरिकी कांग्रेस : PAK को फाइटर एफ-16 विमान बेचने पर रोक
अमेरिका:Jan-13(Rakesh Thakur)
अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान को आठ फाइटर एफ-16 विमान के सौदे पर फिलहाल रोक लगा दी है. माना जा रहा है कि ऐसा लगातार पाकिस्तान के खिलाफ उठ रही आवाज के चलते किया गया है.जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सीनेट ने सौदे को रोकने के लिए प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया है. हालांकि इस नोटिस से डील कैंसिल नहीं होगी, इस पर कुछ समय के लिए रोक लगाई गई है. एक पाकिस्तानी वेबसाइट ने इस संबंध में जानकारी दी है एक अमेरिकी सांसद ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं समझ आ रहा कि पाकिस्तान इन विमानों के जरिए क्या करने वाला है. या ये विमान किसी भी तरह के मानवीय राहत के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं? अगर वे सी-130एस विमान खरीद रहे होते तो उससे पता चलता कि वाकई वे सामाजिक हित के लिए कुछ कर रहे हैं लेकिन एफ-16 विमान किसी भी तरह से मानवीय हित के लिए इस्तेमाल नहीं होते.’