बिहार: हाजीपुर में मिला गोलियों से छलनी ASI का शव

बिहार:Jan-9(Rakesh Thakur)
बिहार में एक दरोगा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद उसकी लाश को सड़क के किनारे फेंक दिया गया. इस घटना ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.पुलिस वाले की सनसनीखेज हत्या का यह मामला वैशाली जिले का है. जहां हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के मनुआ में शनिवार तड़के राहगीरों ने सड़क के किनारे एक शख्स की लाश पड़ी हुई देखी. मृतक के शरीर में कई गोलियां लगी थी.लोगों ने इस बात की सूचना फौरन पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. जब शिनाख्त की गई तो पता चला कि मरने वाला कोई और नहीं बल्कि बिहार पुलिस एएसआई अशोक यादव थी. जिसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई.