जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)एवं उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने आज पिंजौर व मोरनी खंड कार्यालय का दौराकर चुनाव प्रबंधों का जायजा लिया।
पंचकूला, 9 जनवरी। जिला में पिंजौर व मोरनी खंडों के पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण में जिला परिषद के 5, पंचायत समितियों के 18, सरपंचों के 54 और पंचों के 57 सीटों के लिये 104 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनमें 47 हजार 523 मतदाता भाग लेंगे। चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग पार्टियां आज मतदान केंद्रों के लिये रवाना हो गई हैं। मतदान सुबह 7.30 से शाम 4 बजे तक कराया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)एवं उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने आज पिंजौर व मोरनी खंड कार्यालय का दौराकर चुनाव प्रबंधों का जायजा लिया। खंड पिंजौर में निर्वाचन अधिकारी के साथ रिटर्निंग अधिकारी कुलदीप सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कृष्ण कुमार, बीडीपीओ सुमन कादयान उपस्थित थी तथा मोरनी में एसडीएम ममता शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आनंद रावल, खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी अपूर्वा उपस्थित थे। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव को संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए है। जिला परिषद का वार्ड एक महिलाओं के लिये आरक्षित है। इस वार्ड से पांच उम्मीदवार-जसवीर कौर, ज्याति ठाकुर, बलबीर कौर, मीना कुमारी व रसपाल मेहत्ता मैदान में हैं। वार्ड दो से धर्मपाल सिंह, धर्मवीर, मलकीत सिंह, संजीव कुमार, सुंदर सिंह व सोहन लाल, वार्ड 3 से ऊषा देवी, नराता राम, प्यारा राम व भाग लिये चुनावी अखाड़े में हैं। मोरनी खंड के वार्ड 4 से केवल दो महिलायें- बबली देवी व सुमन देवी मैदान में हैं। वार्ड 5 से आठ उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें ऊषा देवी, जय सिंह, धर्मपाल, बलदेव सिंह, भीम दत्त, रमेश लाल ऊर्फ हरमेश सिंह, संजय शर्मा व होशियार सिंह मैदान में हैं।
जिला में सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों को चुनाव कराया जा रहा है। पंचकूला व रेवाड़ी में पहली बार कुल 20 हजार ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है। सरपंच व पंच की मतगणना मतदान खत्म होने के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर कराई जायेगी और नतीजा कल ही घोषित किया जायेगा जबकि पंचायत समिति व जिला परिषद के मतों की गणना 28 जनवरी को सुबह 8 बजे कराई जायेगी। पिंजौर खंड में 71 और मोरनी में 34 पोलिंग पार्टिंयां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है।