PAK हुकूमत चुप : मसूद अजहर खुलेआम मना रहा जश्न
Delhi:Jan-8(Rakesh Thakur)
आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद खुलेआम पठानकोट हमले का जश्न मना रहा है. आतंकी गुट ने अपनी एक वेबसाइट बनतेआयशा डॉट कॉम पर इस जश्न का ऐलान किया है. इस पर मोस्ट वांटेड आतंकी मौलाना मसूद अजहर की आवाज में कुछ ऑडियो क्लिप भी हैं. साथ ही उर्दू में लिखा लेख भी अपलोड किया है. वेबसाइट का सर्वर पाकिस्तान में ही है. इस सबके बावजूद पाकिस्तानी हुकूमत ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने गुरुवार को कहा था कि नवाज सरकार अगले 72 घंटों में सख्त कदम उठा सकती है. उन्होंने दावा किया था कि पठानकोट हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मिलने पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद नवाज पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है.