पठानकोट : SP को समन जारी

पठानकोट:Jan-8(Rakesh Thakur)

पठानकोट हमले में शामिल आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए एसपी सलविंदर सिंह को पूछताछ के लिए एनआईए ने समन जारी किया है. एसपी को एनआईए के सामने सोमवार को पेश होना होगा. उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराया जा सकता है. इसके साथ ही जांच एजेंसी ने एक सीमावर्ती गांव के खेतों और वायुसेना के ठिकाने से कुछ पैरों के निशान भी लिए हैं, जिन्हें सीएफएसएल भेजा है.

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम ने पठानकोट के वायुसेना ठिकाने पर हुए आतंकी हमले से जुड़े सबूत एकत्र करने के लिए पठानकोट और इससे लगे गुरदासपुर जिले के विभिन्न इलाकों में सघन तलाशी की है. यहां से कई अहम सबूत मिले हैं. इनकी जांच के लिए केंद्रीय फॉरेंसिक प्रयोगशाला चंडीगढ़ भेजा गया है. इससे आतंकवादियों के सीमा में घुसने के रास्ते को समझने में मदद मिलेगी.