छत्तीसगढ़:मैदान में मिली बच्चे की सिर कटी लाश मिली
छत्तीसगढ़:Jan-8(Rakesh Thakur)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक नाबालिग लड़के की सिर कटी लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में नरबलि की आशंका जता रही है.यह वारदात रायगढ़ के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के गोरखा गांव में हुई. जहां शुक्रवार की सुबह गांव वालों ने गांव के मैदान में करीब 14 वर्ष के एक लड़के का धड़ पड़े हुए देखा. उसी के पास कुछ दूर उसका कटा हुआ सिर भी पड़ा हुआ था. पुलिस ने लाश से कुछ ही दूरी पर कटा हुआ सिर, तेज धारदार चाकू और पूजा सामग्री भी बरामद की है.एएसपी चौहान के मुताबिक घटनास्थल से जली हुई अगरबत्ती और दीया भी बरामद हुआ है. इस वजह से नरबलि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. मगल पुलिस इस केस को बदले की भावना से की गई हत्या भी मान रही है. यही वजह है कि दोनों पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है.