IS के खिलाफ पोस्ट करने पर महिला पत्रकार का सिर कलम कर की हत्या
सीरिया:Jan-6(Rakesh Thakur)
आतंकी संगठन आईएस ने उसके खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने पर एक स्वतंत्र महिला पत्रकार की हत्या कर दी. सीरियाई मीडिया के मुताबिक आईएस ने उसके कब्जे वाले इलाके में रहने वालों की जिंदगी के बारे में लिखने पर स्वतंत्र महिला पत्रकार राकिया हसन का सिर कलम कर दिया.राकिया के साथ काम करने वाली महिला पत्रकार फुरत अल वफा के मुताबिक राकिया ने अपने फेसबुक पेज पर आईएस के कब्जे वाले इलाकों में रहने वाले लोगों की जिंदगी को लेकर एक पोस्ट डाला था, साथ ही साथ वो रक्का शहर में मौजूद आईएस के ठिकानों पर होने वाले हवाई हमलों से जुड़ी बातें भी फेसबुक के जरिए साझा किया करती थी.