मालदा : हिरासत में लिए गए BJP विधायक
पश्चिम बंगाल:Jan-6(Rakesh Thakur)
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का कालिचक इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के दो दिन बाद भी तनाव बरकरार है. मंगलवार को कालिचक इलाके में ज्यादातर लोग घरों में ही रहे. इलाके में रविवार रात से धारा 144 लागू है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के एकमात्र विधायक शमिक भट्टाचार्य और उनके 10 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ये सभी कलियाचक की ओर जा रहे थे.सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस थाने पर हमले और भारी रैली का मकसद कुछ और था. अब थाने पर हमले की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.