पंचायत समिति पद के लिए 68, सरपंच पद के लिए 278 व पंच पद के लिए 694 नामांकन त्र प्राप्त हुए- पंचायत समिति पद के लिए 68, सरपंच पद के लिए 278 व पंच पद के लिए 694 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। पंचायत समिति पद के लिए 68, सरपंच पद के लिए 278 व पंच पद के लिए 694 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।

पंचकूला, 5 जनवरी- पंचायत आम चुनाव के दूसरे चरण में खंड रायपुररानी व बरवाला में पंचायत समिति, सरपंच व पंच पद के चुनाव नामांकन पत्र भरने की अंतिम दिन चार जनवरी तक दोनों खंडों में पंचायत समिति पद के लिए 68, सरपंच पद के लिए 278 व पंच पद के लिए 694 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) एवं उपायुक्त मनदीप सिंह ने बताया कि रायपुररानी व बरवाला खंड में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के चुनाव 17 जनवरी को होंगे। उन्होंने बताया कि खंड बरवाला में पंचायत समिति पद के लिए 30 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 14 पुरुष व 16 महिलाएं शामिल हैं। सरपंच पद के लिए 105 नामांकन-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 70 पुरुष व 35 महिलाएं शामिल हैं। इसी प्रकार पंच पद के लिए 267 नामांकन-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 159 पुरुष व 108 महिलाएं शामिल हंै।
उन्होंने बताया कि रायपुररानी खंड में पंचायत समिति पद के लिए 38 नामांकन-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 25 पुरुष व 13 महिलाएं शामिल हैं। सरपंच पद के लिए 171 नामांकन-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 108 पुरुष व 67 महिलाएं शामिल हैं। इसी प्रकार पंच पद के लिए 427 नामांकन-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 245 पुरुष व 182 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन-पत्रों की जांच 5 जनवरी को होगी तथा 7 जनवरी को 10 से 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। तदोपरांत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।