NSG आईजी : ऑपरेशन खत्म होने में अभी वक्त
पठानकोट:Jan-4(Rakesh Thakur)
पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के तीसरे दिन सेना का ऑपरेशन अंतिम दौर पर पहुंच चुका है. सोमवार सुबह एयरबेस के अंदर क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को भेजा गया. दोपहर करीब बारह बजे एयरबेस पर एयरफोर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई.NSG के आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है. अब तक चार आतंकियों को मार गिराया गया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरी तरह एयरबेस से आतंकियों के खात्मे की पुष्टि नहीं हो जाती.