रद्द हो सकती है कि भारत-PAK विदेश सचिव स्तर की वार्ता

Delhi:Jan-4(Rakesh Thakur)
पठानकोट में आतंकी हमले के बाद बहुत संभव है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 15 जनवरी को होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी जाए. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि केंद्र सरकार 15 जनवरी को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता के आयोजन के बारे में ‘विकल्प पर विचार कर रही है.’जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक दौरे से लौटने के ठीक बाद रविवार देर शाम प्रधानमंत्री ने जो उच्च स्तरीय बैठक की थी, उसमें आतंकी हमले के साथ ही विदेश सचिव स्तर की वार्ता प्रमुख मुद्दा था. गौरतलब है कि उक्त बैठक में एनएसए अजीत डोभाल समेत, विदेश सचिव एस जयशंकर समेत कई शीर्ष रक्षा अधिकारी शामिल थे.