गिरफ्तार संदिग्ध ISI एजेंट ने किया बड़ा खुलासा

Delhi:Jan-4(Rakesh Thakur)
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट एजाज ने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि गिरफ्तारी से पहले उसने संसद, राजपथ और दिल्ली मेट्रो की रेकी की थी.एजाज को बीते साल 27 नवंबर को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है और वह आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था.गिरफ्तारी के बाद उसकी तलाशी के वक्त उसकी जेब से दिल्ली मेट्रो का टिकट बरामद हुआ था मेट्रो ट्रैवेलर कार्ड के अलावा एक भारतीय बैंक का एटीएम, एक सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, फर्जी पते पर बना आधार कार्ड और कुछ विदेशी सिक्के भी बरामद हुए.आरोपी के पास से
सेना से जुड़े दस्तावेज भी मिले. एजाज ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने काफी खुफिया जानकारी आईएसआई को भेजी है. उसके पास से भारतीय सेना से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और नक्शे भी बरामद हुए हैं.