ओला कैब ड्राइवर: रेप के आरोप में गिरफ्तार

भोपाल:Jan-4(Rakesh Thakur)
भोपाल में ओला कैब में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. 30 साल की महिला ने ओला कैब के ड्राइवर को फोन करके बुलाया और ड्राइवर उसे एयरपोर्ट के रास्ते ले गया और उसने कैब खड़ी करके महिला के साथ ज्यादती की. महिला के शिकायत करने के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना का कहना है कि करीब दो साल से ड्राइवर दीपक महिला से परिचित था. महिला ने कैब ऑनलाइन बुक नहीं की थी बल्कि ड्राइवर को फ़ोन करके बुलाया था. महिला ने हॉस्पिटल जाने के लिए ड्राइवर दीपक को फोन किया था लेकिन उसने गाड़ी एयर पोर्ट के रास्ते की तरफ मोड़ ली. महिला एक निजी अस्पताल में वार्ड अस्सिटेंट का काम करती है.