नॉन सब्सिडी एलपीजी हुई महंगी
Delhi:Jan-2(Rakesh Thakur)
सब्सिडी रहित रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत शुक्रवार से करीब 50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) बढ़ा दी गई है. विमान ईंधन (एटीएफ) मूल्य में हालांकि 10 फीसदी कटौती की गई है. यह जानकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में दी है.बयान के मुताबिक, स्थानीय करों को लागू करने के बाद सब्सिडी रहित एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 657.50 रुपये, कोलकाता में 686.50 रुपये, मुंबई में 671 रुपये और चेन्नई में 671.50 रुपये होगी.इससे पहले दिसंबर में भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत करीब 60 रुपये बढ़ाई गई थी. सरकार ने साथ ही पिछले दिनों यह घोषणा की है कि शुक्रवार से उन ग्राहकों को गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी नहीं मिलेगी, जिनकी सालाना कर योग्य आय 10 लाख रुपये से अधिक है.