PAK नेटवर्क का पर्दाफाश : IS को फंड और लड़कियां मुहैया करता था

पाकिस्तान::Dec-25(Rakesh Thakur)
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के मदद करने के आरोप में छह महिलाओं को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पासे से लैपटॉप, हार्ड डिस्क और अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इससे इनके व्यापक नेटवर्क का पता चला है. इसमें कई बड़े शैक्षिक संस्थानों के प्रोफेसर और छात्रों के साथ उनकी पत्नियों के भी शामिल होने का पता चला है, जो आईएसआईएस के लिए काम कर रहे हैं.यह नेटवर्क आईएसआईएस को फंड और लड़कियां मुहैया कराने काम करता था. इनके द्वारा भेजी जाने वाली लड़कियों से आईएस के लड़ाकों की शादी होती थी.इस नेटवर्क के बारे में पता तब चला जब प्रोफेसर खालिद यूसूफ और आदिल मसूद की पत्नियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई थी. पता चला था कि अल जिक्रा अकादमी नामक यह ग्रुप आईएसआईएस से संपर्क के लिए यूएसबी मुहैया कराता.