बिजली बिलों में 3 गुणा वृद्धि के दावे को लेकर 23 दिन से जारी अनिश्ििचतकालीन धरने में इनैलो
पंचकूला, 14 दिसम्बर ()। बिजली बिलों में 3 गुणा वृद्धि के दावे को लेकर 23 दिन से जारी अनिश्ििचतकालीन धरने में सोमवार को इनैलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में युमनानगर विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों की भीड़ ने शक्ति भवन के सामने धरनास्थल पर पहुंचकर जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिलों की गई वृद्धि वापिस लेने की मांग पर जोर देते हुए भाजपा का तानाशाह करार दिया। धरने का नेतृत्व पूर्व डी.जी.पी एवं इनैलो वरिष्ठ नेता एम.एस मलिक ने किया। धरने में पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, कुलभुषण गोयल, जाहिद खान, जिला प्रधान महासचिव सहित कई वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान जिला प्रधान महासचिव, विजेन्द्र कामी, डिप्टी मेयर रामपाल, पार्षद अजय बिल्लू, पुंजाब राम, पूर्व हलका प्रधान सुरेश शर्मा, महिला नेत्री विजय बब्बर, , रीटा मेहता, बी.के मेहता, सुरेन्द्र कूंडू, नीरज भल्ला, आजाद मलिक, जसबीर सिंह, जितेन्द्र संधू इत्यादि धरनास्थल पर मौजूद थे।
पूर्व डी.जी.पी एम.एम मलिक ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए बोला कि मौजूदा भाजपा प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नही है। महिला थाने भी महिलाओं को न्याय नही दिला पा रहे है। सरकार ने महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए महिला थाने तो खोल दिए, लेकिन सरकार की नीति और नीयत में फर्क के चलते महिलाओं पर अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। सरकार इन समस्याओं की ओर ध्यान देने की बजाय पुलिस अधिकारियों को ट्रांसफर करके पता नही क्या साबित करने की कोशिशों में जुटी है। पूर्व डी.जी.पी ने कहा कि 10 वर्ष कांग्रेस ने प्रदेश को आर्थिक रूप से लूट कर अपनी जेबें भरने का काम किया, तब भाजपा वाले बोलते थे कि यदि हरियाणा की जनता ने उन्हें सत्ता में आने का मौका दिया तो वो सबसे पहले कांग्रेस के किए भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाएगें, लेकिन आज भाजपा अपनी वचनबद्धता को भूलकर उल्टा कांग्रेस के नक्शे कदमों पर चलकर प्रदेश की जनता को धोखा देने का काम कर रही है।
मलिक ने कहा कि यह बात कहने में मुझे बिलकुल भी हिचक नही कि कांग्रेस की तर्ज पर राजनीतिक फायदें के लिए भाजपा भी बदले की भावना से काम कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला 80 वर्ष से ऊपर के है, पहले कांग्रेस सरकार होते हुए हमारे नेताओं को नौकरी देने के नाम पर प्रताडि़त किया, ताकि इनैलो सरकार न बन सके, उसके बाद प्रदेश में अब भाजपा सरकार है, भाजपा सरकार इसलिए प्रताडि़त कर रही है कि भविष्य में तो साफतौर पर इनैलो की सरकार बनने के अभी से समीकरण नजर आ रहे है, ऐसे में अब कांग्रेस के रास्ते पर चलकर भाजपा भी हमारे नेताओं की पैरोल में रोड़े अटकाने का काम कर रही है।
इन देश विरोधी शक्तियों के आगे न तो हमारे नेता और न ही पार्टी का कार्यकत्र्ता झुकने वाला है और आज तो बिजली के बिल मनमर्जी से बढ़ाने को लेकर यह अनिश्ििचतकालीन संघर्ष चल रहा है। आगे भी जनता के हित के लिए पार्टी का जो फैसला होगा, उसमें हम सब मिलकर अपनी पूरी ताकत झोंकने का काम करेगें।
उधर इनैलो के कई प्रमुख नेताओं ने कहा कि सरकार अडाणी को खुश रखने के लिए उससे बिजली खरीद रही है और जो बिजली साड़े 3 रूपयें में मिल रही है, उसे 10 रूपये यूनिट के हिसाब से बिजली उपभोक्ताओं पर मढ़ रही है।
फोटो कैप्शन:- बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर इनैलो युमनानगर हलके के सैंकड़ों लोग शक्तिभवन के सामने धरना देते हुए ()