जर्मनी: फेसबुक कार्यालय में तोड़फोड़
Dec-14(Rakesh Thakur)
जर्मनी के हेमबर्ग में फेसबुक कार्यालय पर 15-20 लोगों के एक समूह ने तोड़फोड़ की. उन्होंने कार्यालय की इमारत के मेन गेट पर लगे शीशे तोड़ दिए और स्प्रे पेंट से ‘फेसबुक डिसलाइक’ लिख दिया. फेसबुक कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले काले कपड़े और हुडी पहने हुए थे.फेसबुक के यूरोपीय प्रमुख पर सोशल नेटवर्किंग साइट से नस्लीय टिप्पणियों को हटाने में कथित तौर पर विफल रहने का आरोप है. इस मामले में उनके खिलाफ जांच भी चल रही है. फेसबुक के प्रवक्ता के अनुसार, ‘इस आरोप में कोई दम नहीं है. फेसबुक या इसके कर्मचारियों ने जर्मनी के किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है.’