किड्जी अमरावती स्कूल ने अपना पहला वार्षिकोत्सव आज बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया।
पंचकूला १४ दिसंबर-किड्जी अमरावती स्कूल ने अपना पहला वार्षिकोत्सव आज बड़े ही
धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। वार्षिकोत्सव का थीम पंचकूला-अंबाला
पुलिस क मुहिम गो ऑरेंज स्पॉट वायलेंस एगेंस्ट वूमैन की रखा गया। जिसमें कोमल
है, कमजोर नहीं की तर्ज पर किड्जी के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग आकर्षक
प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में रिटायर्ड जस्टिस बलदेव सिंह बतौर मुख्यातिथि
उपस्थित रहे, जबकि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण
गोयल एवं अमरावती के एमडी हरगोबिंद गोयल विशेष अतिथि थे। स्कूल की प्रिंसीपल
सुधा गुप्ता ने आये हुए मेहमानों का भव्य स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप
प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्कूल के छोटे-छोट बच्चों ने ये तो सच है कि भगवान है, धरती पे रूप मां-बाप का
उस विधाता की पहचान है, पेश आये हुए लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इसके बाद
बच्चों ने विभिन्न गानों पर प्रस्तुतियां दी। साथ प्रेरणादायक नाटक भी पेश
किए। कोमल है,कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है, पर शानदार प्रस्तुति दी।
छोटे-छोटे बच्चों ने पापा मेरा पापा पर जैसे ही प्रस्तुति शुरू की, वहां बैठे
अभिभावकों की आंखों से आंसू झलक आए। लोगों ने बच्चों की प्रस्तुतियों पर खूब
तालियां बजाई। जस्टिस बलदेव सिंह ने बच्चों के हुनर की जमकर सराहना की।
कुलभूषण गोयल ने कहा कि किड्जी के बच्चों का हुनर और हौंसला देखते ही बन रहा
था। कार्यक्रम केअंत में बलदेव सिंह और कुलभूषण गोयल ने विजेता बच्चों को
पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रिंसीपल सुधा गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक
रिपोर्ट पढक़र सुनाई।