पार्क स्ट्रीट गैंगरेप के दोषियों को दस साल की सजा

Dec-12(Rakesh Thakur)
कोलकाता की एक अदालत ने तीन साल दस माह बाद आखिरकार पार्क स्ट्रीट गैंगरेप मामले फैसला सुना ही दिया. चलती कार में गैंगरेप करने वाले तीन दोषियों को अदालत ने दोषी मानते हुए दस साल की कैद की सजा सुनाई. साथ ही दोषियों पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया.इस मामले में आरोपियों को IPC की धारा 376 (2G), 120B, 323, 506 और 34 के तहत दोषी पाया गया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चिरंजीब भट्टाचार्य ने गुरुवार को इन्हें दोषी घोषित किया था. जिसके बाद शुक्रवार को इन्हें सजा सुनाई गई.अदालत ने रूमन खान, नसीर खान और सुमित बजाज को इस गैंगरेप कांड का दोषी माना है. हालांकि पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी कादर खान और एक अन्य आरोपी अली को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस उनकी अभी भी तलाश कर रही है.