जापान के PM बोले- मोदी की नीतियां लागू करने की स्पीड बुलेट ट्रेन जैसी
Dec-12(Rakesh Thakur)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे ने शनिवार सुबह बिजनेस लीडर्स फोरम को संबोधित किया. इस फोरम में शिंजो ने पीएम मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि ‘नीतियां लागू करने में पीएम मोदी की रफ्तार बुलेट ट्रेन जैसी ही है.
मोदी ने निवेशकों को भारत में ज्याजा से ज्यादा निवेश करने का न्योता देते हुए कहा कि भारत में मेक इन इंडिया के तौर पर काम करना समझ आता है, लेकिन आज जापान में भी मेक इन इंडिया चल रहा है. यह हमारे इस मिशन की सफलता है. उन्होंने बताया कि जापान पहली बार हमसे कार आयात करेगा.शिंजो आबे ने कहा कि मजबूत भारत जापान के लिए भी अच्छा है. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भारत को सिर्फ हाई स्पीड ट्रेन ही नहीं, हाई स्पीड ग्रोथ भी चाहिए.