भाजपा ने युवाओं को अंधेरे में रखकर सत्ता हासिल कर किया कांग्रेस की भांति कुचले युवाओं के हक :- कर्ण चौटाला
Today at 3:33 PM
भाजपा ने युवाओं को अंधेरे में रखकर सत्ता हासिल कर किया कांग्रेस की भांति कुचले युवाओं के हक :- कर्ण चौटाला
सढौरा हलका के इनैलो कार्यकत्र्ताओं ने बिजली बिलो की वृद्धि को लेकर दिया धरना
पंचकूला, 11 दिसम्बर ()। भाजपा ने युवाओं को चुनावों में खूब वायदें किए, लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा ने भी कांग्रेस की भांति युवाओं का शोषण कर रही है। आज युवा नौकरी बचाने और पाने के लिए संषर्घ कर रहे है। यह आरोप शुक्रवार को सढौरा हलका के इनैलो कार्यकत्र्ताओं द्धारा दिए गए धरने का नेतृत्व करते हुए कर्ण चौटाला ने कहें। शक्तिभवन के सामने धरने पर अंबाला लोकसभा से इनैलो की प्रत्याशी रही कुसम शेरवाल, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, प्रदेश प्रवक्ता अशोक शेरवाल, देव नाडा, विक्रम राणा खटौली, जसबीर सिंह, करनैल सिंह, विरेन्द्र सहित अन्य नेताओं ने भी बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की।
कर्ण चौटाला ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 6000-9000 देने का वादा भाजपा भूल चुकी है और भाजपा यह भूल इसलिए कर रही है, क्योंकि झल-कपट कर उसने सत्ता तो हासिल कर ली, जिसकी वो लालची थी और अब अपने हर वायदें से मुकरने का काम कर रही है। चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद सी.एम ने 800 योजनाओं को पूरा करने की घोषणा की थी, एक वर्ष से ज्यादा हो गया, अभी तक 21 योजनाओं के कागजों पर काम तक शुरू नही हो पाया, ऐसे में सवाल यह उठता है कि 800 योजनाएं क्या वैसे ही सी.एम बनने की खुशी में घोषित कर दी थी। आज हर 8 घंटे के अंतराल में 3 बलत्कार, 3 कत्ल, 3 डैकतियां हो रही है और हर दिन 14 लोग सडक़ हादसों में अपनी जान गंवा रहे है।
भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते कर्ण चौटाला ने कहा कि युगपुरूष चौधरी देवीलाल ने कर्जे माफ कर किसानों को राहत दी थी और समाज कल्याण की ऐसी योजनाएं चलाई, जिनका सीधे तौर पर प्रदेश की जनता को फायदा पहुंचा। उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने सत्ता में रहते प्रदेश के हर कोने का विकास करवाया, पार्के बनवाई, सरपंचों को गांवों के विकास के लिए जमकर पैसा दिया। चौटाला ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने प्रदेश के विकास के नाम पर वोट लिया, आज वो लोग प्रदेश का विकास नही विनाश करने पर ज्यादा जोर दे रहे है। इसलिए इंडियन नैशनल लोकदल संगठन का हर सिपाही प्रदेश की जनता के हितों के लिए डटकर भाजपा का विरोध करेगा और इसके लिए जो भी संघर्ष हमारे नेता करेगें, उसके साथ हम भी डटकर काम करेगें।
फोटो कैप्शन:- शक्ति भवन के सामने बिजली बिलों की वृद्धि के विरोध में सढौरा हलका के इनैलो कार्यकत्ता धरने पर बैठे साथ में कर्ण चौटाला, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, कुसम शेरवाल इत्यादि ()