हिंद महासागर में भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

Dec-5(Rakesh Thakur)

हिंद महासागर में शनिवार सुबह करीब 6.24 बजे (भारतीय समयानुसार) जबरदस्त भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई. अच्छी खबर यह है कि इससे किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और न ही सुनामी का खतरा है. . इसका केंद्र दक्षिणपूर्व भारतीय रिज में था जो दक्षिणी हिंद महासागर के सागर तल पर स्थित एक टेक्टिोनिक प्लेट सीमा है. भूकंप से किसी भी तरह की क्षति की आशंका कम ही है.

Share