असम (गुवाहाटी) : दो जगहों पर देसी बम धमाका
Dec-5(Rakesh Thakur)
पूर्वोत्तर भारत के गुवाहाटी शहर में दो बम धमाके हुए हैं. कम तीव्रता के इन धमाकों में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया था. दोपहर करीब 3.15 धमाके हुए. इन धमाकों में 2-3 लोग घायल हुए हैं.एक धमाका भीड़-भाड़ वाले जेल रोड इलाके में हुआ तो दूसरा धमाका जेल रोड इलाके में हुआ. धमाका एक मिठाई की दुकान के पास हुआ. विस्फोटक कूड़ेदान में रखा हुआ था.पुलिस और फारेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है. असम में कई उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं जिनमें उल्फा, बोडो समेत तमाम संगठन हैं. हालांकि अभी किसी संगठन ने इस धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Share