नगर निगम की ओर से पंचकूला शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरा प्रोजेक्ट का शुभारंभ
पंचकूला, 4 दिसंबर। हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन 5 दिसंबर को प्रात: 10 बजे सेक्टर-14 स्थित पुलिस स्टेशन में निगरानी रहेगी। इससे पुलिस को कानून व सडक़ सुरक्षा व्यवस्था का सुचारू रूप से बनाए रखने में मदद मिलेगी।
नगर-निगम के आयुक्त जगदीप ढांडा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निगम की ओर से शहर की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था व यातायात प्रबंधन के लिए सीसीटीवी लगाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गई है। इस प्रोजेक्ट पर 2 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत 46 स्टेटिक कैमरे तथा रोटेटिंग कैमरे लगाए जाएंगे। इनसे शहर के 17 मुख्य स्थानों पर निगरानी रखी जा सकेगी। इन कैमरों को मॉनिटर करने के लिए सेक्टर-14 पुलिस स्टेशन में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इन सभी 56 कैमरों का डिस्पले 24 घंटे चलेगा। सभी लोकेशन पुलिस विभाग की सहमति से चयनित की गई है। प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 8 महीने का समय लगेगा। इस कार्य को पूरा होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था व यातायात नियंत्रण बेहतर हो पाएगा। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएगे, उनमें सेक्टर-4,5 रेड लाइट, माजरी चौक, पुराना पंचकूला टी प्वाइंट, रामगढ़ टी प्वाइंट, सेक्टर-20/21 रेड लाइट (हाई-वे पुल के दोनों साईड), पंजाब बोडर के प्रत्येक प्वाइंट पर, रेलवे फाटक पंजाब (पंजाब बोडर), अमरटेक्स चौक लाईट प्वाइंट, विकास नगर नाका पंचकूला, लेबर चौक, विजीलेंस ऑफिस ब्रीज सेक्टर-17, सेक्टर-17/18 लाईट, हॉस्पिटल मार्केटिंग बोर्ड, डीसी ऑफिस, बस स्टेंड के नजदीक रेड लाईट, सेक्टर-9/10 मैन रोड, 11/15 चौक, एमडीसी चौक पंचकूला व डोलफिन चौक शामिल है।
Share