चेन्नई में फिर बारिश : राहत कार्य जारी
Dec-2 (Rakesh Thakur)
चेन्नई में फिर से बारिश ने हालात और खराब कर दी है। लोगों को कमर तक के पानी से गुजरना पड़ रहा है। शहर के कुछ हिस्सों में जलस्तर खतरे के संकेत देता हुआ तेजी से बढ़ रहा है। एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट्स को निलंबित कर दिया गया है। करीब 700 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। रनवे भी नदी में तब्दील हो गया है। कई इलाकों में तो गले-गले तक पानी है।कभी भी चेन्नई में इतनी बारिश और तबाही का मंजर नहीं देखा गया है सेना, नौसेना, वायुसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। ये बाढ़ के प्रभावित इलाकों में लोगों को घरों से निकाल रहे हैं स्कूलों को बंद कर दिया गया है और परीक्षाएं की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।नौसेना का युद्धपोत ऐरावत राहत सामग्री लेकर चेन्नई रवाना हो गया है