एक और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

Dec-2 (Rakesh Thakur)

हिन्दुस्तान में पाकिस्तान के ISI के एक और एजेंट शेख बादल को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोलकाता से पाकिस्तानी जासूस इरशाद अंसारी, अशफाक अंसारी, जहांगीर, नई दिल्ली से कफायतुल्लाह, जम्मू से अब्दुल रशीद और मेरठ से एजाज को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सभी हिन्दुस्तानी जेल में बंद हैं और एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही है. ISI एजेंट कफायुल्लाह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद से लंबी पूछताछ में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं.

कफायतुल्लाह ने खुलासा किया कि वह एक लाख में से 10 हजार रुपये अब्दुल रशीद को देता था. भारत सरकार ISI के एजेंट और जासूसों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है. इसे देश में फैले ISI के संदिग्ध लोगों तक पहुंचने की अहम कड़ी माना जा रहा है.

Share