पंचकूला, 1 दिसम्बर ()। बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर मंगलवार को इंडियन नैशनल लोकदल का प्रदेश किसान प्रकोष्ठ धरने पर बैठा
पंचकूला, 1 दिसम्बर ()। बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर मंगलवार को
इंडियन नैशनल लोकदल का प्रदेश किसान प्रकोष्ठ धरने पर बैठा, जिसमें पूरे
हरियाणा के हर जिले से हजारों लोगों ने धरना दिया और धरना में इनैलो के
नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला पार्टी के सभी विधायकों के साथ धरने में
पहुंचे और भाजपा सरकार की बिजली के बिल वापिस न लेने को लेकर तीखी
प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुभवहीन भाजपा सरकार को अधिकारी गुमराह कर
रहे है। जब 23 नवंबर को मुख्यमंत्री से मिलने इनैलो ने विधायक गए थे तो
मुख्यमंत्री बोले 8 फीसदी बिल बढ़े है, लेकिन हमने उन्हें बताया कि
अधिकारी गुमराह कर रहे है, बिजली के बिल 30 फीसदी बढ़े है और जब उन्होंने
फाइलें पढ़ी तो उन्हें भी नजर आया कि 30 फीसदी बिल बढ़े है परंतु आज तक
सरकार बढ़े हुए बिजली बिल वापिस लेने में आनाकानी कर रहे है, लेकिन धरना
तब तक जारी रहेगा, जब तक बिजली के बिल वापिस नही लिए जाएगें। चौटाला ने
कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला मंडियों में जाते थे,
किसानों की समस्याएं जानते थे, किसानों को 16-18 घंटे बिजली मिला करती
थी। लेकिन भाजपा सरकार में कृषि मंत्री की कार्यप्रणाली ही कई विवाद खड़े
कर देती है।
अभय चौटाला ने धान खरीद में करोड़ों के घोटाले की जांच की मांग फिर से
करते हुए कहा कि यह साड़े 24 करोड़ हजार का घोटाला है, जिसकी जांच से
सरकार मुंह फेर रही है। क्योंकि किसान की धान में से 200 रूपये प्रति
क्विंटल काटा गया और यहां तक 11 लाख मैट्रिक टन धान कागजों में बनाई गई,
जिसके लिए जे-फार्म बनाकर कर्मचारियों ने मिली-भगत कर करोड़ों का घोटाला
किया, इस घोटालें में कई बड़े नाम भी है। इस अवसर पर इनैलो के किसान
प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह दाबड़ा, उपनेता विधानसभा जसविन्द्र
संधू, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सी.पी.सी रामपाल माजरा, विधायक जाकिर हुसैन,
विधायक माक्खन लाल सिंगला, विधायक रामचन्द्र कम्बोज, विधायक वेद नारंग,
विधायक प्रो. रविन्द्र बडियाल, विधायक अनूप धानक, विधायक डा. हरिचंद
मिडा, विधायक बलकौर सिंह, विधायक ओमप्रकाश लोहारू, विधायक केहर सिंह
रावत, विधायक नसीम मोहम्मद, विधायक नागेन्द्र भढ़ाना, विधायक पृथ्वी सिंह
नंबरदार, विधायक रणवीर गंगवा, विधायक परमिन्द्र ढूल और प्रवक्ता के.सी
बांगड़ ने भी बिजली बिलों वृद्धि को लेकर सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान
प्रदेश कार्यालय सचिव नछत्तर महल्हान, मीडिया कोर्डिनेटर रामसिंह बराड़,
पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, कुलभुषण गोयल, प्रदेश प्रवक्ता अशोक
शेरवाल, जिला प्रवक्ता एस.पी अरोड़ा, हलका प्रधान रविन्द्रपाल मैहता,
किसान प्रकोष्ठ जिला प्रधान मानसिंह चरनियां, मुखराम, रायेसिंह
प्यारेवाला, रूलदू कोना, बंता सिंह, रामकरण गिदड़ावाली, पूर्व सरपंच
सुच्चा राम, महेश शर्मा, सुरेन्द्र कूंडू, नीरज भल्ला, आजाद मलिक सहित
काफी संख्या में कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी धरनास्थल पर उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: इनैलो नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला धरनास्थल पर संबोधित
करते हुए ()पंचकूला, 1 दिसम्बर ()। बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर
मंगलवार को इंडियन नैशनल लोकदल का प्रदेश किसान प्रकोष्ठ धरने पर बैठा,
जिसमें पूरे हरियाणा के हर जिले से हजारों लोगों ने धरना दिया और धरना
में इनैलो के नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला पार्टी के सभी विधायकों के
साथ धरने में पहुंचे और भाजपा सरकार की बिजली के बिल वापिस न लेने को
लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुभवहीन भाजपा सरकार को अधिकारी
गुमराह कर रहे है। जब 23 नवंबर को मुख्यमंत्री से मिलने इनैलो ने विधायक
गए थे तो मुख्यमंत्री बोले 8 फीसदी बिल बढ़े है, लेकिन हमने उन्हें बताया
कि अधिकारी गुमराह कर रहे है, बिजली के बिल 30 फीसदी बढ़े है और जब
उन्होंने फाइलें पढ़ी तो उन्हें भी नजर आया कि 30 फीसदी बिल बढ़े है
परंतु आज तक सरकार बढ़े हुए बिजली बिल वापिस लेने में आनाकानी कर रहे है,
लेकिन धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक बिजली के बिल वापिस नही लिए जाएगें।
चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला मंडियों में
जाते थे, किसानों की समस्याएं जानते थे, किसानों को 16-18 घंटे बिजली
मिला करती थी। लेकिन भाजपा सरकार में कृषि मंत्री की कार्यप्रणाली ही कई
विवाद खड़े कर देती है।
अभय चौटाला ने धान खरीद में करोड़ों के घोटाले की जांच की मांग फिर से
करते हुए कहा कि यह साड़े 24 करोड़ हजार का घोटाला है, जिसकी जांच से
सरकार मुंह फेर रही है। क्योंकि किसान की धान में से 200 रूपये प्रति
क्विंटल काटा गया और यहां तक 11 लाख मैट्रिक टन धान कागजों में बनाई गई,
जिसके लिए जे-फार्म बनाकर कर्मचारियों ने मिली-भगत कर करोड़ों का घोटाला
किया, इस घोटालें में कई बड़े नाम भी है। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश
अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, इनैलो के किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह
दाबड़ा, उपनेता विधानसभा जसविन्द्र संधू, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सी.पी.सी
रामपाल माजरा, विधायक जाकिर हुसैन, विधायक माक्खन लाल सिंगला, विधायक
रामचन्द्र कम्बोज, विधायक वेद नारंग, विधायक प्रो. रविन्द्र बडियाल,
विधायक अनूप धानक, विधायक डा. हरिचंद मिडा, विधायक बलकौर सिंह, विधायक
ओमप्रकाश लोहारू, विधायक केहर सिंह रावत, विधायक नसीम मोहम्मद, विधायक
नागेन्द्र भढ़ाना, विधायक पृथ्वी सिंह नंबरदार, विधायक रणवीर गंगवा,
विधायक परमिन्द्र ढूल और प्रवक्ता के.सी बांगड़ ने भी बिजली बिलों वृद्धि
को लेकर सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान प्रदेश कार्यालय सचिव नछत्तर
महल्हान, मीडिया कोर्डिनेटर रामसिंह बराड़, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी,
कुलभुषण गोयल, प्रदेश प्रवक्ता अशोक शेरवाल, जिला प्रवक्ता एस.पी
अरोड़ा, हलका प्रधान रविन्द्रपाल मैहता, किसान प्रकोष्ठ जिला प्रधान
मानसिंह चरनियां, मुखराम, रायेसिंह प्यारेवाला, रूलदू कोना, बंता सिंह,
रामकरण गिदड़ावाली, पूर्व सरपंच सुच्चा राम, महेश शर्मा, सुरेन्द्र
कूंडू, आजाद मलिक सहित काफी संख्या में कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी
धरनास्थल पर उपस्थित थे।
इंडियन नैशनल लोकदल का प्रदेश किसान प्रकोष्ठ धरने पर बैठा, जिसमें पूरे
हरियाणा के हर जिले से हजारों लोगों ने धरना दिया और धरना में इनैलो के
नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला पार्टी के सभी विधायकों के साथ धरने में
पहुंचे और भाजपा सरकार की बिजली के बिल वापिस न लेने को लेकर तीखी
प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुभवहीन भाजपा सरकार को अधिकारी गुमराह कर
रहे है। जब 23 नवंबर को मुख्यमंत्री से मिलने इनैलो ने विधायक गए थे तो
मुख्यमंत्री बोले 8 फीसदी बिल बढ़े है, लेकिन हमने उन्हें बताया कि
अधिकारी गुमराह कर रहे है, बिजली के बिल 30 फीसदी बढ़े है और जब उन्होंने
फाइलें पढ़ी तो उन्हें भी नजर आया कि 30 फीसदी बिल बढ़े है परंतु आज तक
सरकार बढ़े हुए बिजली बिल वापिस लेने में आनाकानी कर रहे है, लेकिन धरना
तब तक जारी रहेगा, जब तक बिजली के बिल वापिस नही लिए जाएगें। चौटाला ने
कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला मंडियों में जाते थे,
किसानों की समस्याएं जानते थे, किसानों को 16-18 घंटे बिजली मिला करती
थी। लेकिन भाजपा सरकार में कृषि मंत्री की कार्यप्रणाली ही कई विवाद खड़े
कर देती है।
अभय चौटाला ने धान खरीद में करोड़ों के घोटाले की जांच की मांग फिर से
करते हुए कहा कि यह साड़े 24 करोड़ हजार का घोटाला है, जिसकी जांच से
सरकार मुंह फेर रही है। क्योंकि किसान की धान में से 200 रूपये प्रति
क्विंटल काटा गया और यहां तक 11 लाख मैट्रिक टन धान कागजों में बनाई गई,
जिसके लिए जे-फार्म बनाकर कर्मचारियों ने मिली-भगत कर करोड़ों का घोटाला
किया, इस घोटालें में कई बड़े नाम भी है। इस अवसर पर इनैलो के किसान
प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह दाबड़ा, उपनेता विधानसभा जसविन्द्र
संधू, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सी.पी.सी रामपाल माजरा, विधायक जाकिर हुसैन,
विधायक माक्खन लाल सिंगला, विधायक रामचन्द्र कम्बोज, विधायक वेद नारंग,
विधायक प्रो. रविन्द्र बडियाल, विधायक अनूप धानक, विधायक डा. हरिचंद
मिडा, विधायक बलकौर सिंह, विधायक ओमप्रकाश लोहारू, विधायक केहर सिंह
रावत, विधायक नसीम मोहम्मद, विधायक नागेन्द्र भढ़ाना, विधायक पृथ्वी सिंह
नंबरदार, विधायक रणवीर गंगवा, विधायक परमिन्द्र ढूल और प्रवक्ता के.सी
बांगड़ ने भी बिजली बिलों वृद्धि को लेकर सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान
प्रदेश कार्यालय सचिव नछत्तर महल्हान, मीडिया कोर्डिनेटर रामसिंह बराड़,
पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, कुलभुषण गोयल, प्रदेश प्रवक्ता अशोक
शेरवाल, जिला प्रवक्ता एस.पी अरोड़ा, हलका प्रधान रविन्द्रपाल मैहता,
किसान प्रकोष्ठ जिला प्रधान मानसिंह चरनियां, मुखराम, रायेसिंह
प्यारेवाला, रूलदू कोना, बंता सिंह, रामकरण गिदड़ावाली, पूर्व सरपंच
सुच्चा राम, महेश शर्मा, सुरेन्द्र कूंडू, नीरज भल्ला, आजाद मलिक सहित
काफी संख्या में कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी धरनास्थल पर उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: इनैलो नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला धरनास्थल पर संबोधित
करते हुए ()पंचकूला, 1 दिसम्बर ()। बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर
मंगलवार को इंडियन नैशनल लोकदल का प्रदेश किसान प्रकोष्ठ धरने पर बैठा,
जिसमें पूरे हरियाणा के हर जिले से हजारों लोगों ने धरना दिया और धरना
में इनैलो के नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला पार्टी के सभी विधायकों के
साथ धरने में पहुंचे और भाजपा सरकार की बिजली के बिल वापिस न लेने को
लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुभवहीन भाजपा सरकार को अधिकारी
गुमराह कर रहे है। जब 23 नवंबर को मुख्यमंत्री से मिलने इनैलो ने विधायक
गए थे तो मुख्यमंत्री बोले 8 फीसदी बिल बढ़े है, लेकिन हमने उन्हें बताया
कि अधिकारी गुमराह कर रहे है, बिजली के बिल 30 फीसदी बढ़े है और जब
उन्होंने फाइलें पढ़ी तो उन्हें भी नजर आया कि 30 फीसदी बिल बढ़े है
परंतु आज तक सरकार बढ़े हुए बिजली बिल वापिस लेने में आनाकानी कर रहे है,
लेकिन धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक बिजली के बिल वापिस नही लिए जाएगें।
चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला मंडियों में
जाते थे, किसानों की समस्याएं जानते थे, किसानों को 16-18 घंटे बिजली
मिला करती थी। लेकिन भाजपा सरकार में कृषि मंत्री की कार्यप्रणाली ही कई
विवाद खड़े कर देती है।
अभय चौटाला ने धान खरीद में करोड़ों के घोटाले की जांच की मांग फिर से
करते हुए कहा कि यह साड़े 24 करोड़ हजार का घोटाला है, जिसकी जांच से
सरकार मुंह फेर रही है। क्योंकि किसान की धान में से 200 रूपये प्रति
क्विंटल काटा गया और यहां तक 11 लाख मैट्रिक टन धान कागजों में बनाई गई,
जिसके लिए जे-फार्म बनाकर कर्मचारियों ने मिली-भगत कर करोड़ों का घोटाला
किया, इस घोटालें में कई बड़े नाम भी है। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश
अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, इनैलो के किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह
दाबड़ा, उपनेता विधानसभा जसविन्द्र संधू, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सी.पी.सी
रामपाल माजरा, विधायक जाकिर हुसैन, विधायक माक्खन लाल सिंगला, विधायक
रामचन्द्र कम्बोज, विधायक वेद नारंग, विधायक प्रो. रविन्द्र बडियाल,
विधायक अनूप धानक, विधायक डा. हरिचंद मिडा, विधायक बलकौर सिंह, विधायक
ओमप्रकाश लोहारू, विधायक केहर सिंह रावत, विधायक नसीम मोहम्मद, विधायक
नागेन्द्र भढ़ाना, विधायक पृथ्वी सिंह नंबरदार, विधायक रणवीर गंगवा,
विधायक परमिन्द्र ढूल और प्रवक्ता के.सी बांगड़ ने भी बिजली बिलों वृद्धि
को लेकर सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान प्रदेश कार्यालय सचिव नछत्तर
महल्हान, मीडिया कोर्डिनेटर रामसिंह बराड़, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी,
कुलभुषण गोयल, प्रदेश प्रवक्ता अशोक शेरवाल, जिला प्रवक्ता एस.पी
अरोड़ा, हलका प्रधान रविन्द्रपाल मैहता, किसान प्रकोष्ठ जिला प्रधान
मानसिंह चरनियां, मुखराम, रायेसिंह प्यारेवाला, रूलदू कोना, बंता सिंह,
रामकरण गिदड़ावाली, पूर्व सरपंच सुच्चा राम, महेश शर्मा, सुरेन्द्र
कूंडू, आजाद मलिक सहित काफी संख्या में कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी
धरनास्थल पर उपस्थित थे।
Share